FHD-02 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम (खंड 4: लिखित सम्प्रेषण) – इग्नू यह किताब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है । इस खंड में हम कुल छह इकाइयाँ दे रहे हैं। पहली इकाई में औपचारिक पत्र लेखन पर विचार किया गया है। दूसरी इकाई में संचार माध्यमों के लिए लेखन पर विचार किया गया है। तीसरी इकाई में कार्यालयी लेखन पर विचार किया गया है। खंड की चौथी इकाई में सर्जनात्मक लेखन की भाषा पर विचार किया गया है। खंड की पाँचवी इकाई में ऐसी साहित्यिक विधाओं की भाषा पर विचार किया है जिन्हें वैयक्तिक लेखन की श्रेणी में गिना जा सकता है। छठी इकाई का संबंध भाषण के लिए लेखन से है। तात्पर्य यह है कि ऐसा लेखन जिसका उपयोग बाद में बोलने के लिए किया जाएगा। उदाहरण के लिए रेडियो या टी वी समाचार, रेडियो वार्ता, भाषण और संवाद लेखन।