लोक प्रशासन कक्षा 12 वीं का पुस्तक हिंदी भाषा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने प्रकाशित किया गया है । इस पाठ्यपुस्तक मे उन्तीस अध्याय और उनके अभ्यास प्रश्न दिये गये है । लोक प्रशासन प्रशासन की एक अधिक व्यापक अवधारणा का ही एक पहल है। इसलिए लोक प्रशासन का अर्थ समझने से पहले यह आवश्यक है कि हम 'प्रशासन' शब्द का अर्थ समझें। अंग्रेजी शब्द 'administer' (प्रशासन करना) दो लातिन शब्दों ad और minister के मेल से निकलता है जिनका अर्थ है 'सेवा करना' या 'प्रबंधित करना' । 'प्रशासन' का शाब्दिक अर्थ है सार्वजानिक मामलों का प्रबंधन ।