प्राकृत भाषा एवं साहित्य इस पाठ्यपुस्तक मे लेखक ने प्राकृत भाषा का अर्थ समझाया है। जिसमे अशोक के चौदह शिलालेख के बारे मे बताया है। उनके अर्थ समझाने का प्रयास किया है। प्राकृत व्याकरण के प्रमुख नियम इस पाठ मे संज्ञा-सर्वनाम मुद्दो के आधार पर दिखाये है। प्राकृत साहित्य के इतिहास का परिचय इस पुस्तक मे लेखक ने दिया है।